राव के दर्द पर नंबर दो का मरहम

January 06 2024


तेलांगना का चुनाव हारने के बाद ‘भारत राष्ट्र समिति’ यानी बीआरएस के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व सीएम चंद्रशेखर राव बीमार पड़ गए, वे एक स्थानीय अस्पताल में आनन-फानन में भर्ती कराए गए, तभी उनका खैरमकदम जानने के लिए दिल्ली से अमित शाह का फोन आ गया। देश के नंबर दो ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस पर राव किंचित भावुक हो गए अपनी रौ में बहते हुए उन्होंने कह दिया-’मेरी पार्टी तो हमेशा से संसद में भाजपा का समर्थन करती रही है, पर तेलांगना के चुनाव प्रचार में आपने हमारी पार्टी को इतनी बार चोर-चोर कर संबोधन दे दिया कि कांग्रेस के लिए यह मौका बन गया और आज वह यहां सत्ता में बैठी है, जरा सोचिए इससे हमें और आपको क्या हासिल हुआ?’ इस पर शाह ने कहा कि ’आप जल्दी स्वस्थ होकर दिल्ली आइए भविष्य को लेकर फिर हम यहीं बात करेंगे।’

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!