किसकी बीन पर नाच रहे नवीन? |
May 26 2024 |
अभी जुम्मा-जुम्मा भाजपाई हुए नवीन जिंदल को अपने रंग बदलने की कीमत चुकानी पड़ रही है। वे हरियाणा के कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार हैं। जिंदल पिछले दिनों अपने चुनाव प्रचार के सिलसिले में स्कूली शिक्षकों के साथ एक मीटिंग के लिए गए जिन्हें एक संघ पोषित स्कूल के परिसर में एकत्रित किया गया था। सूत्र बताते हैं कि जिंदल ने वहां उपस्थित सभी शिक्षकों से एकजुट होकर उनके लिए काम करने की अपील की। पर वहां मौजूद एक शिक्षक जो कि काफी मुखर थे, उन्होंने नवीन जिंदल से एक सीधा सवाल पूछ लिया कि ’पिछले चुनावों में मोदी अपने भाषणों में आपको ‘कोयला चोर’ बुलाते थे, अब चूंकि आप भाजपा में आ गए हैं तो क्या आपने अपने आपको ‘कोयला चोर’ मान लिया है?’ पर इस तल्ख सवाल पर जिंदल ने अपना आपा नहीं खोया। उन्होंने बेहद संजीदगी से सवाल पूछने वाले उस अध्यापक से कहा-’क्या आप जानते हैं कि पिछले दस सालों से हम पर क्या गुजरी है?’ (सनद रहे कि नवीन जिंदल पर कोयला ब्लाक आबंटन से जुड़े मामलों समेत कई अन्य मामले लंबित हैं जिनमें से 3 मामले सीबीआई के पास हैं और 3 अन्य ’पीएमएलए’ के तहत ईडी के सुपुर्द हैं।) नवीन ने उस शिक्षक से आगे कहा कि ’पिछली बार जब 2019 में वे चुनाव लड़ना चाहते थे तो उन्हें चेतावनी मिली थी कि चुनाव लड़ोगे तो अंदर कर दिए जाओगे। इस बार उन्हें चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं थी तो उन्हें चेतावनी मिल गई कि चुनाव नहीं लड़ोगे तो अंदर डाल दिए जाओगे।’ अध्यापक समझ गए कि मजबूर ये हालात इधर भी हैं और उधर भी। |
Feedback |