लालू आकर्षण के केंद्र में |
December 16 2023 |
पिछले माह बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह की पुत्री आकृति का विवाह समारोह नई दिल्ली में संपन्न हुआ। कांग्रेस के चंद बड़े नेताओं का जमावड़ा वहां दिखा, आए तो गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा भी, पर गांधी परिवार के किसी व्यक्ति की उपस्थिति उस समारोह में नहीं देखी गई, न तो सोनिया, न राहुल और न ही प्रियंका को वहां देखा गया। हां, लालू यादव पूरे समय उस समारोह में मौजूद रहे। तारिक अनवर लालू के बगलगीर थे, इन दोनों नेताओं के बीच कोई खास बातचीत नहीं हो रही थी। इस बीच बिहार कांग्रेस के एक पुराने नेता श्याम सुंदर धीरज वहां पहुंचे, लालू ने उन्हें बुला कर अपने दाएं तरफ बिठा लिया और उनसे हंस-हंस कर बातें करते नज़र आए। |
Feedback |